रिपोर्ट: सतेंद्र सिंह सेंगर
Auraiya: मामला औरैया के थाना फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर का है। जहाँ कुछ दबंगों ने सत्तापक्ष का दबाव बनाकर एक दलित महिला के आवासीय पट्टे की भूमि पर रातों रात जेसीबी चलाकर कब्जा कर लिया है, इतना ही नही दलित महिला ने जब आवासीय भूमि पर जबरन कब्जा करने का विरोध किया तो दबंगों ने महिला को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा कर अश्लीलता करते हुये छेड़छाड़ व बेरहमी से मारपीट की है, दलित महिला को बचाने पहुंची महिलाओ से भी अभद्रता करते हुये मारपीट कर घायल कर दिया तथा छप्पर में आग लगा दी जिसमें गाय भी आग कि चपेट में आकर झुलस गई। घटना की तत्काल सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओ को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया।
जहाँ पर डाक्टरों ने पुलिस मामला बताते हुये उन्हें बिना किसी उपचार के घर भेज दिया है, पीड़ित महिला नें बताया हैं कि वह थाना फफूँद पुलिस को लिखित शिकायत देने गई जहाँ पर पुलिस ने बिना शिकायत देखे ही धमका कर भगा दिया। दलित महिला ने अब उच्चधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर होकर लिखित रजिस्टर्ड शिकायतें भेजकर न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है, जहाँ पर एक ओर जिला प्रशासन नारी सशक्तिकरण चलाकर महिलाओं को सुरक्षित व सम्मानित कर रही है वहीं पर एक दलित महिला का पुलिस ने मेडिकल तक कराना उचित नही समझा है, फिलहाल तो मामला आई जी रेंज कानपुर व एडीजी कानपुर सहित अन्य उच्चधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। अब देखना है कि सत्य को कब तक न्याय मिलता है ।