रिपोर्ट- आयुष गुप्ता ,बिधूना – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश समेत समूचे जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों दे रहे हो। बावजूद इसके कानून व्यवस्था में सुधार कितना हो रहा है, इसकी बानगी तो उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की बिधूना कोतवाली में पड़ी लगभग एक करोड की डकैती से देखने को मिल जाती है। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर भीड़भाड़ वाले बाजार में पड़ी डकैती ने पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए है। फिलहाल खाकी अपने बचाव में इस घटना को एक तरह से फर्जी मान रही है। हालांकि व्यापारी नेताओं में डकैती की घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। सबसे खास बात यह है की रात में पड़ी डकैती की घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र ने कई बार पुलिस को फोन मिलाया, जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो मजबूरन वह खुद ही थाने जा धमका, तब कहीं जाकर पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र कर लिए हैं।
बताते चलें कि कि बिधूना कोतवाली के मोहल्ला आर्य नगर लोहा मंडी में रिषभ गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता का मकान हैं और उसी के पास में उनकी पाइप की दुकान भी है। वह बीती रात आगरा से घर वापस लौटे थे।
बताया जाता है जैसे ही वह कार से उतरे और उनका कार का ड्राइवर वाहन लेकर अपने गांव चला गया और उन्होंने अपने घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही शटर खोला,तभी पीछे से असलाह धारी बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। तहरीर के मुताबिक नकाबपोश बदमाश उन्हें असलाह के दम पर घर के अंदर ले गए और मां और पिताजी को बेदम करके घर में रखा लगभग 24-25 लाख रुपए नकदी और पुश्तैनी जेवरात समेट लिया। इतना ही नहीं रिवाल्वर लगाकर उन्होंने रिषभ गुप्ता से दुकान में भी छानबीन कराई, जब सारा सामान समेट लिया तो यह लोग उसे रिवॉल्वर के दम पर नीचे तक लाए और उसके बाद एक लग्जरी कार से अछल्दा रोड की तरफ चले गए। इस घटना के बाद जब रिषभ गुप्ता ने डायल हंड्रेड और अन्य पुलिसकर्मियों को फोन किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका। तब लुटा पिटा व्यापारी सीधे कोतवाली पहुंचा और पूरी जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल व सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। वही सुबह फॉरेंसिक टीम ने जाकर घटनास्थल के नमूने लिए। पुलिस को दी तहरीर में धर्मेंद्र गुप्ता के पुत्र रिषभ गुप्ता ने बताया कि लगभग 24 से 25 लाख रुपए नगद नकाबपोश बदमाश ले गए हैं, इसके साथ ही पुश्तैनी व उनका खुद का जेवरात जो कि 700 ग्राम है, उसको भी अपने साथ ले गए। कुल मिलाकर एक करोड़ का अनुमान डकैती की घटना में लगाया जा रहा है।
इस घटना के बाद बिधूना के व्यापार मंडल में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवा का कहना है कि कई बार उनके क्षेत्र में इस तरह की घटना घट चुकी हैं लेकिन पुलिसिया कार्रवाई का आलम यह है कि अब तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। व्यापारियों का पुलिस के इकबाल से भरोसा उठ गया है,अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है की घटना पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद इस घटना को पूरी तरह से फर्जी बताया है।