रिपोर्ट-आयुष गुप्ता ,औरैया- विसंगति पूर्ण जीएसटी प्रणाली से यहां व्यापार चौपट हो रहा है, वही लोगों को भारी दिक्कत भी हो रही है। ऐसे में सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी इस प्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। बुधवार को सपा व्यापार सभा ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और जीएसटी की वजह से बर्बाद हो रहे व्यापार के बारे में जानकारी दी। सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष विपिन गुप्ता की अगुवाई में कई पदाधिकारी ककोर जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए,साथ ही साथ जीएसटी के तीन सिलेब बनाई जाए।
इतना ही नहीं प्रदेश में अभी तक लगभग 4 हजार करोड़ से ज्यादा जीएसटी रिफंड विभाग में फंसा हुआ है, पूंजी रिफंड में फंसी होने के कारण व्यापारियों पर बैंक का कर्ज बढ़ता जा रहा है इसलिए तुरंत उसे रिफंड किया जाए, जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को कोरोना महामारी में कवर करते हुए ₹10 लाख का बीमा लाभ दिया जाए,साथ ही साथ खाद्यान्न गल्ला दलहन आदि जीएसटी में कर मुक्त हैं बैट अवधी का रहतिया स्टॉक जीएसटी में समायोजित किया गया उसे भी समाप्त किया जाए, इसके अलावा जीएसटी में गिरफ्तारी का प्रावधान उत्पीड़न कारी अन्याय पूर्ण हैं। ज्ञापन में व्यापारियों ने कई अन्य मांगें भी रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में शिव मोहन यादव, मुनेश राजपूत, रणवीर सिंह, सुमित यादव, शमीम सिद्दीकी, अभिषेक, अमित कठेरिया, अनीश खान, पुष्पेंद्र कुमार, रामकृष्ण, नदीम अहमद आदि उपस्थित रहे।