श्रीमद्भागवत कथा: आज जनपद हमीरपुर के ग्राम इमिलिया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बलि वामन अवतार प्रसंग और समुद्र मंथन एवं सुंदर श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग हुआ जिसे श्रोताओं बड़े ध्यान से सुना,सतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर विश्व सन्त परमहंस परमपूज्य स्वामी अतुलेशानंद जी महाराज ने श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण जन्म प्रसंग सुनाते हुये कहा उसी समय वसुदेव नवजात शिशु-रूप श्रीकृष्ण को सूप में रखकर कारागृह से निकल पड़े और अथाह यमुना को पार कर नंदजी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने नवजात शिशु को यशोदा के साथ सुला दिया और कन्या को लेकर मथुरा आ गए। कारागृह के फाटक पूर्ववत बंद हो गए। भगवान की महिमा बड़ी निराली है जिसे हर किसी के लिये समझ पाना कठिन है वहीं मुख्य आयोजन कर्ता कुँवर पप्पू सिंह(दिनेश सिंह) ने बाहर से कथा सुनने आये सभी आगुंतकों का स्वागत किया तथा उन्होंने बताया 3 दिसम्बर को ग्राम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र की जनता सहभागिता कर हमें अनुग्रहित करे।