रिपोर्ट:सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया: आज दिनांक 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण बाटे गए ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री कौशल राजपूत ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल , कान की मशीन और वीलचेयर वितरीत की और कहा जो दिव्यांगजन वंचित रह गए है।वो रजिस्ट्रेशन करवा लें । सांकेतिक विद्यालय कंचौसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। इस दौरान महामंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी के अहसान और दया की जरूरत नहीं है, केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वे भी सामान्य लोगों की तरह आत्मनिर्भर बनकर अपने सभी कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, ऐसे दिव्यांगजनों को चिन्हित कर सभी की मदद की जाएगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी डॉ प्रीति लता , विकलांग बंधु सदस्य प्रकाश यादव , आशीष दुबे , गजेंद्र यादव , बंटी यादव आदि लोग मौजूद रहे।