रिपोर्ट : सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया : नगर से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर नहर पुल (NH-2) के पास साईं मंदिर एवं साईं धर्मशाला का निर्माण हुआ है जो जनपद के लिए एक हर्ष का विषय है । मंदिर के संरक्षक श्रीधर पाण्डेय ने बताया है कि, जिला औरैया तथा जनपद के आसपास कोई साईं मंदिर नही था। जिससे साईं भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाना पड़ता था मै भी उन भक्तों में से एक हूँ ,जब मैं साईं बाबा के दर्शन करने के लिये शिरडी गया तो वहाँ जाकर मुझे साईं बाबा से प्रेणा मिली मै बहुत प्रभावित हुआ और अपने नगर में साईं मंदिर (sai mandir auraiya) का निर्माण कार्य करवाने के बारे में सोचा और साईं कृपा से मंदिर निर्माण में सफलता मिली तथा निर्माण कार्य अच्छी तरह से संपन्न भी हुआ ।
इसी क्रम में उन्होंने ने यह भी बताया कि साईं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 नवंबर 2020 से प्राम्भ हो चुका है जो 27नवंबर 2020 तक चलेगा। मदिर में यमुनोत्री धाम सेवा ट्रस्ट के तहत आयुष्मान कार्ड धारको को निशुल्क भोजन सहित कपड़ों की भी उचित ब्यवस्था की गई है ।