औरैया: त्योहारों के मौसम में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए औरैया पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में संयुक्त टीम ने एक बड़ी छापेमारी कर 2200 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया और 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
छापेमारी से मचा हड़कंप
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बस्ती में देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। शराब बना रही 6 भट्ठियों को तुरंत नष्ट कर दिया गया। इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे थे।
सख्त कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रशासन ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान और तेज़ किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक औरैया @abijith_ips18 के निर्देशन में आबकारी विभाग व थाना बिधूना पुलिस द्वारा नाजायज शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही के संबंध मे क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट-#UPPolice #Good_Work#adgzonekanpur pic.twitter.com/vWO9hUIeK5
— Auraiya Police (@auraiyapolice) October 26, 2024
आबकारी विभाग का संदेश
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी अभियान केवल शुरुआत है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर और भी ऐसे ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।