औरैया: आज जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। जी हां मामला ही कुछ ऐसा है,आज औरैया पुलिस ने करमपुर मुढ़ी रोड औरैया की झाड़ियों से एक नवजात बच्ची को लहूलुहान अवस्था में बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची एक दिन पहले जन्मी है। जब पीआरवी टीम ने बच्ची को लहूलुहान देखा तो उन्होंने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरैया में बच्ची को उपचार हेतु भर्ती कराया,जिससे बच्ची को समय रहते उपचार मिल गया और बच्ची की जान बचाई जा सकी। औरैया पुलिस के इस मानवतापूर्ण कार्य की जनपदवासी प्रशंसा तो कर ही रहे हैं और वहीं बच्ची के माता पिता से संबंधित जानकारी के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं। अब देखना यह कि औरैया पुलिस इस हृदयविदारक मामले का कितनी जल्दी पर्दाफाश करती है और दोषियों को कब सलाखों के पीछे भेजती है।
नवजात बच्ची के लिए भगवान बनी औरैया पुलिस
जब ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो कुछ ग्रामीणों के अंतर्मन में सवाल उठे,और बच्चे के क्रंदन ने उन्हें उस पीड़ादायक क्रंदन करने वाली आत्मा से आत्मसात करने को मजबूर कर दिया।जब ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो दृश्य बड़ा ही पीड़ादायक था। एक नवजात बच्ची को बिलखते हुए देखकर ग्रामीण चिंतित हो गए और अपनी चिंता को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने पीआरवी टीम (PRV Team) को इस हृदयविदारक मामले के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम ने तनिक भी देर न करते हुए मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को न केवल सहारा दिया बल्कि उसकी स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए ने बच्ची को समय रहते उपचार भी उपलब्ध करवाया। आज औरैया पुलिस (Auraiya Police) नवजात बच्ची के लिए भगवान बनकर पहुंची जिससे बच्ची को समय रहते उपचार मिल सका।
जनपदवासी कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई की मांग
मानवता को शर्मशार करने वाले इस मामले में जनपदवासी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो इसे नाजायज संबंधों को छुपाने का मामला बता रहे हैं। अब देखना यह है कि औरैया पुलिस के हाथ कितनी जल्दी दोषियों तक पहुंचते हैं और कब दोषियों को उनके किए की सजा मिलती है।