आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से 3 साल के बच्चे कि बलि देनें का मामला सामने आया है, जहाँ आगरा पुलिस ने शनिवार कि रात पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जंगल से एक गड्ढे में दफ़न बच्चे का शव बरामद किया है, मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद आगरा पुलिस छानबीन में जुट गई है। बच्चे कि पहचान अभी नहीं हो सकी है। बच्चे कि पहचान के लिए पुलिस ने आस पास के थानों से गुमशुदगी रिपोर्ट की जानकारी मांगी है जिससे जल्द से जल्द बच्चे की शिनाख्त की जा सके ।
तंत्र मंत्र के चलते जंगल में दी गई मासूम की बलि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाँव जोधपुर बीहड़ के किनारे स्तिथ है जो कि पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार,दिन शनिवार कि सुबह एक ऑटो में 4 लोग सवार होकर जंगल की तरफ आये थे। उन चारों में एक महिला थी ,जिसके पास एक थैला देखा गया था। जिसमें कुछ सामान था। उस वक़्त ग्रामीणों ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया ।
किन्तु दोपहर के समय जब गाँव के चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर जंगल कि तरफ गये तो उनकी नजर एक गड्ढे पर पड़ी,जिसके पास अगरबत्ती,सिदूर,नीबू,फावड़ा,खून से सना चाकू पड़ा था । इस दृश्य को देखकर चरवाहों को कुछ अनहोनी होने की शंका हुई जिसके चलते उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी । ग्रामीणों के अनुसार सूचना देनें के बाद पुलिस नहीं पहुंची और ग्रामीण पुलिस पहुँचने का इंतजार करते रहे।
पुलिस के समय पर न पहुचने पर ग्रामीणों ने ग्रामीण के एसपी वेंकटेश को सूचना दी जिसके बाद थाना पिनाहट प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले कि पड़ताल की । पुलिस ने ग्रामीणों कि मदद से जब गड्ढे को खुदवाया तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं । अनहोनी कि आशंका सत्य साबित हो गई, गड्ढे के अन्दर 3 साल के मासूम का शव दफ़न था। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, छानबीन और पूछताछ में जुट गई।
आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में
इस प्रकरण पर नजर डालते हुए एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि अभी तक बच्चे कि शिनाख्त नही हो पाई है,पुलिस छानबीन में जुटी है,आरोपियों के बारे में सुराग खोजे जा रहे रहें,जल्द ही आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में होंगे।