रिपोर्ट-आयुष गुप्ता,औरैया- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने अजीतमल ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दोबारा प्रधान चुने गए आदित्य राजपूत को सौंपी है । इसके पहले भी आदित्य राजपूत इसी पद पर काबिज रहे हैं । ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद उनका जगह-जगह ग्राम प्रधानों ने स्वागत किया।
अजीतमल विकासखंड की ग्राम पंचायत बाबतपुर देहात से पहले आदित्य राजपूत प्रधान थे। इस बार उनकी पत्नी चुनाव जीती हैं।हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला संयोजक जितेंद्र यादव ने बताया कि अजीतमल ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी आदित्य राजपूत की पत्नी को सौंपी गई है। इसके पहले आदित्य राजपूत इस पद पर काबिज थे। ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। वही अध्यक्ष बनाए गए श्री राजपूत ने कहा कि जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे, ग्राम प्रधानों की हर समस्या को प्रमुखता से दूर कराया जाएगा।