रिपोर्ट-आयुष गुप्ता(छोटू)
औरैया: समाजवादी पार्टी कल 12 जनवरी से युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं की समस्याओं को सुनेगी। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगी।यह जानकारी सपा के जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा सत्ता के नशे में चूर हो गई है,उसे न तो किसानों की चिंता है और न ही युवाओं की। आज देश व प्रदेश का नौजवान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। रोजगार देने की बात कहने वाली भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई पर्याप्त साधन मुहैया नहीं कराए गए हैं जबकि सपा सरकार में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का काम किया गया था। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से छात्र-छात्राएं नाराज हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कल 12 जनवरी से युवा घेरा कार्यक्रम जिला स्तर पर चलाया जाएगा जिसमें युवाओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। यह कार्यक्रम नगर, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर चलाये जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया ने बताया कि विवेकानंद की जयंती पर शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाएगा और उन्हें हल भी कराया जाएगा। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक इंद्रपाल, ओम प्रकाश ओझा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सत्तार, जितेंद्र दोहरे, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, उदयवीर यादव, सुशील वर्मा आदि मौजूद रहे।